सर्वोदय पब्लिक स्कूल बायोलॉजी वर्ग की अंजली यादव ने 94% प्राप्त कर किया जनपद का नाम रोशन

रिपोर्टर श्याम नरायन मौर्य


आजमगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली

 बायोलॉजी वर्क की अंजली यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94% अंक प्राप्त कर किया स्कूल व जनपद का नाम रोशन वही प्रशांत यादव ने बायोलॉजी वर्ग से 92% शरद यादव ने बायोलॉजी वर्ग से 91.6% सनी गुप्ता ने गणित वर्ग से 90.4% शुभम यादव ने बायोलॉजी वर्ग से 89.8% प्राप्त किया ।

साथ ही दसवीं कक्षा में अल्पना यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94% अंक हासिल किया तथा आयुष रंजन सौरव यादव श्रेया वर्मा आदित्य कुमार राय प्रकृति यादव आदि लोगों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

बता दे कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल संपूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट रहा।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका हमे परीक्षा में परिणाम देखने को मिला

विद्यालय के बच्चों के शत-प्रतिशत प्रदर्शन व विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने बच्चों की 29% सफलता पर हार्दिक बधाई हो बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि यह परीक्षा पर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं भविष्य में सभी शत-प्रतिशत परीक्षा देने के लिए प्रयासरत रहेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट