कर्तव्यों के निर्वहन के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

भदोही ।। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतगणना को पारदर्शी व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही व श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर प्रांगण में मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर विशेष सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल विभाग की गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने का प्रयत्न किया जा सकता है, जिससे अप्रिय घटना-घटित होने की सम्भावना बनी रहती है। इस सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने देगें तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें। ब्रीफिंग में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना/चौकी प्रभारी सहित ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट