प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ मतगणना पर्यवेक्षकों के ड्यूटी ऑडर का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन,जानिए कहां होगा मतगणना

भदोही ।। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 प्रेक्षक नीरज शुक्ला अपर आवास आयुक्त की उपस्थिति में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए मतगणना पर्यवेक्षक का द्वितीय रैण्डमाईजेशन संपन्न हुआ। मा0 प्रेक्षक ने सभी निकायों के मतगणना पर्यवेक्षक के ड्यूटी ऑडर का रैण्डमाईजेशन किया।  

 जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि आगामी 13 मई 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए जनपद की सभी 02 नगर पालिका परिषद व 05 नगर पंचायतों में हुए अध्यक्ष व सदस्य पदो ंके निर्वाचन में प्राप्त मतों की गणना होगी। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतों की गणना एक महत्वपूर्ण व जिम्मेदारीपरक कार्य है। इस लिए मतगणना कार्य में लगे सभी लोग पूरी गम्भीरता व तत्परता के साथ कार्य को सम्पादित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सातों निकायों के मतगणना हेतु 128 काउटिंग टेबल व 18 रिर्जव टेबल सहित कुल 146 काउटिंग टेबल बनाये गये है। एक काउटिंग टेबल पर कुल पॉच मतगणना कार्मिक रहेगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत सूरियावॉ एवं नई बाजार का मतगणना श्री इन्द्रबहादुर सिंह नेशनल इण्टर कालेज भदोही, नगर पंचायत घोसिया, व खमरिया का तहसील परिसर औराई एवं नगर पालिका गोपीगंज व नगर पंचायत ज्ञानपुर का विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ज्ञानपुर में सम्पादित होगा।

 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट