
भिवंडी पालिका की तरफ से 'मेरा जीवन, मेरा स्वच्छ शहर अभियान' का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 22, 2023
- 112 views
भिवंडी।। केंद्रीय आवास और नागरिक मामलों के मंत्रालय के माध्यम से प्राप्त निर्देश के अनुसार भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत 15 मई 2023 से 'मेरा जीवन, मेरा स्वच्छ शहर' अभियान की शुरूआत की गई है। पालिका के उपायुक्त (स्वास्थ्य) दीपक झिंजाड के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति क्रमांक चार के आरोग्य केबिन नं. 24 धोबी तालाब स्टेडियम में आरआरआर (रिड्यूस, रियूज एंड रीसायकल) केंद्र का उद्घाटन पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे के हस्ते किया गया। इस अवसर पर प्रभाग समिति क्रमांक चार के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मधुकर विशे, स्वच्छ भारत अभियान के शहर समन्वयक नितिन क्षीरसागर, स्वास्थ्य निरीक्षक सिद्धार्थ सोनवणे, प्रहलाद मानकर, मुकादम सहित नागरिक उपस्थित थे।
आरआरआर (रिड्यूस, रियूज एंड रीसायकल) केंद्रों के स्थापना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों द्वारा उपयोग की गई और अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र करना और उन्हें नए उत्पादों के पुन: उपयोग, नवीनीकरण या निर्माण के लिए विभिन्न हितधारकों को सौंपना है। आरआरआर केंद्र कार्यक्रम दिनांक 20 मई 2023 से 05 जून 2023 तक प्रात: 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा तथा अधिक से अधिक नागरिकों, महिला बचत समूहों एवं गैर-सरकारी संगठनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील पालिका अधिकारी सोनवणे ने किया है। आज उद्घाटन के अवसर पर प्रभाग क्रमांक चार में लगभग 50 नागरिकों ने हिस्सा लिया था और अपने घरेलू कचरे को आरआरआर केंद्र को सौंप दिया और इस अभियान और पहल के बारे में सकारात्मकता व्यक्त की है। आरआरआर पहल के माध्यम से शहर के नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपनी पुरानी किताबें, पुराने बर्तन, पुराने डिस्पोजेबल कपड़े, पुरानी चप्पलें, प्लास्टिक की वस्तुएं आदि आरआरआर केंद्र में जमा कराएं ताकि ये वस्तुएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकें और अपने शहर को कचरा से मुक्त बनाने में मदद कर सकें। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर