
चार लोगों पर एम आरटीपी के तहत मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 23, 2023
- 350 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत लगातार अवैध इमारतों के खिलाफ जहां तोड़क कार्रवाई जारी है। वही पर भवन निर्माता व जमीन मालिकों के खिलाफ पालिका के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में फौजदारी प्रकिया के तहत मामले दर्ज करवाऐ जा रहे है। जिसके कारण एक बार फिर बिल्डर व भूमिकाओं मे हड़कंप मचा हुआ है। बतादें कि पालिका के प्रभारी प्रशासक एबं आयुक्त अजीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त दीपक झिंजाड ने मानसून के पूर्व अतिक्रमण व जर्जर इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके कारण प्रत्येक प्रभाग समितियों में युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे को नवीन कणेरी, मोनिका बार के सामने पदमानगर, घर नंबर 162 के मालिक मल्लय्या नरसय्या येमुल, देवदास रा. येमुल, बाल्लाय्या रा.येमुल और बाबुलाल ल.येमुल द्वारा अपना पुराना मकान तोड़ कर बिना परमिशन लिये ही आरसीसी इमारत बनाने की जानकारी मिली थी। इस अवैध निर्माण के खिलाफ मार्च महीने में काम बंद करने के लिए सहायक आयुक्त ने नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद इमारत का निर्माण काम जमीन मालिकों द्वारा बंद नहीं किया गया। जिसके फलस्वरूप सहायक आयुक्त सोष्टे ने उक्त इमारत को अवैध घोषित करते हुए जमीन मालिकों के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक दांडेगांवकर कर रहे है.
रिपोर्टर