रात्रि में सो रहा युवक छत से गिरकर हुआ घायल इलाज के दौरान हुई मौत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। प्रखंड के मझुई पंचायत के चिताढ़ी गांव का रहने वाला  स्वर्गीय रामचरण राम का बेटा 27 वर्षीय प्रमोद राम रात्रि 12:00 बजे पानी पीने के दौरान आंख लगे हुए था जहां सही पैर नहीं देख पाया और छत से नीचे गिर गया जहां उसेको गंभीर चोट आई रात्रि में कुछ लोगों ने धम से गिरने की आवाज सुनी तो दौड़े-दौड़े आया तो देखा युवक कराह रहा है उसको आनन-फानन में डॉक्टरी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया आपको बता दें की 3 साल में 3 मौत हो गया 2 साल पहले उसके पिता स्वर्गीय राम चरण राम का मृत्यु हो गया दूसरे साल मां का मृत्यु हो गया इस साल बेटा प्रमोद राम का मृत्यु हो गया घर में दुख का पहाड़ टूट गया घर में अनाथ पत्नी और मृत प्रमोद राम की दो छोटी बहनों जो कि अनाथ हो गई बेसहारा हो गई दोनों बेटी समेत पत्नी भी अनाथ हो गई इन लोगों की जीवन यापन बहुत ही कष्ट में हो गया जहां अभी दो बहने का शादी करना जो कि दोनों सयानी है। इस दुखद में अभी तक चैनपुर के कोई समाजसेवी या को प्रतिनिधि नही पहुंचा था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट