शेलार ग्रामपंचायत की कर वसूली हेतु अनोखी योजना । बकाया कर भरो और वर्ष भर निशुल्क आटा चक्की सेवा लो!

भिवंडी । स्थानिक ग्रामपंचायत प्रशासन  नागरी सुविधाओं का ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं परंतु  ग्रामपंचायत के गृह कर ,जल कर व अन्य कर का भुगतान करने के लिए ग्रामीण दुर्लक्ष कर रहे हैं इसलिए बकाया कर का पहाड खडा हो गया है। इसलिए गांव के विकास काम में बाधा निर्माण हुआ है। इसे मात करने के लिए सरपंच सहित सभी सदस्यों ने ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित करके बकायादारोंं को  बकाया कर का भुगतान करने के पश्चात उन्हें वर्षभर चक्की पर आटा पिसाई निशुल्क  करने की सुविधा शेलार ग्रामपंचायत द्वारा उपलब्ध की गई है।इस प्रकार अनोखा कर वसूलीय का फंडा भिवंडी तालुुका के शेलार ग्रामपंचायत में आयोजित किया गया है।


इस प्रकार यह महाराष्ट्र में पहली वसूली के लिए अनोखा उपक्रम का आयोजन करने वाली ग्रामपंचायत है। उक्त उपक्रम से ग्रामीणों द्वारा प्रतिसाद देते हुए १० दिनों में १३ लाख रुपये बकाया कर का भुगतान करने की जानकारी प्रस्तुत  युवा सरपंच संदीप पाटिल ने दी है। शेलार ग्रामपंचायत भिवंडी शहर से सटे होने से इस क्षेत्र की ४० हजार से अधिक जनसंख्या है यहां बड़े पैमाने पर चाली, इमारत, बंगले तथा विविध कारखाने,लूम,गोदाम हैं। इसीलिए शेलार ग्रामपंचायत द्वारा हरसंभव प्रयास कर नागरी सुविधा उपलब्ध कराती है।परंतु पूर्व अनेक वर्षों से कुछ बकायादारों ने गृह कर ,जल कर व अन्य करों का भुगतान न करने के पश्चात यह बकाया कर की रकम करोड़ों रुपये तक पहुंच गई है।वसूली करने के लिए सरपंच संदीप पाटिल ने ग्रामपंचायत में सभी सदस्यों व कर्मचारियों को विश्वास में लेकर उक्त उपक्रम का आयोजन किया है।शुरुआत में गांव में घर घर जाकर कपडे की थैली  वितरित कर  बकाया कर का भुगतान करने के लिए जनजागृती की थी। विशेष रूप से हायटेक मानी जाने वाली शेलार ग्रामपंचायत क्षेत्र में कुल ३३ कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें वेतन का भुगतान ऑनलाइन द्वारा किया जाता है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का जाल गांव में फैला हुआ है लगभग ५० सीसीटीवी प्रमुख रास्तों, मंदिर ,उद्यान, मैदान,तालाब आदि परिसर में लगाए गए हैं।इसी प्रकार विविध योजना अंतर्गत लाखों रुपये की निधि उपलब्ध कर एक वर्ष में गांव का रूप बदलने में सफल रहे हैं।अब ग्रामीणों ने ही गावं के विकास के लिए अपने हाथ में भार उठाया है और बकाया कर का भुगतान करने की शुरुआत की है।कुछ माह पूर्व गांव में  २ बस रूकने लगा है ,तालाब का सुशोभीकरण,शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति प्रकल्प , सिमेंट  रास्ते,आरोग्य सुविधा मिलने लगी है ऐसा ग्रामीणों ने समाधान व्यक्त किया है तथा बकाया कर का भुगतान करने वाले बकायादारों को अब वर्षभर निशुल्क चक्की पर आटा पिसाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विशेष रूप से महिलावर्ग को ग्रामपंचायत द्वारा  यह चक्की चलाने के लिए महिला कर्मचारी को नियुक्त किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट