हाटा हाजरा नाहर के पास सत्येंद्र सिंह पर अज्ञात लोगो ने किया जानलेवा हमला

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 


चैनपुर, कैमूर।। चांद से भभुआ जा रहे सत्येंद्र सिंह को घात लगाए मुंह बाध अपराधियों ने आठ से दस  की संख्या में हाटा के हाजरा पुल के पास लाठी-डंडों से पीटकर उनका सर फार दिया और उनका दाहिने अंगुली पूरी तरह एक टूट गया था उनके पैर में भी चोट आई थी मार पीट की खबर किसी ने थाना चैनपुर को सूचना दिया गया चैनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति  सत्येंद्र सिंह पितास्व गोपाल सिंह  उनको उठा कर पुलिस अपनी  की गाड़ी में बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका अस्पताल में इलाज चालू कर उनके सिर में बह रहे खून को  डॉक्टर ने रोका कर  उनका बेहतरीन   इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया

वही घायल सत्येंद्र सिंह ने मीडिया से बताया कि चांद के प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी  शशि भूषण साहू ने से आरटीआई का रिपोर्ट मांगे थे जो कि उनको नागवार गुजरा और हमारा पिटाई करवा दिए

वही इस संबध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद शशि भूषण साहू से बात हुआ संवाददाता सिंगासन सिंह यादव से फोन बात में  बताया कि मेरा काम तो कलम से किया जाता है ऐसा काम हम काहे लिए करेंगे उन्होंने बताया कि यह झूठा आरोप है इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट