जेसीबी से टकराकर बाइक चालक का फटा पेट, बीएचयू रेफर, ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 11, 2023
- 514 views
मां के भी सिर में लगी गंभीर चोट, बीएचयू रेफर, इलाज के बाद स्थिति सामान्य
समोधपुर, जौनपुर ।। जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर ग्राम सभा में समोधपुर जौनपुर मार्ग पर चौड़ीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है जहां 10 सितम्बर 2023 को जेसीबी द्वारा सड़क के किनारे की मिट्टी को समतल किया जा रहा था। इसी दौरान दिन के 1बजे समोधपुर की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार मां बेटे दोनों जेसीबी में टकरा गए जिससे बाइक सवार का पेट फट गया तथा मां के सिर में गंभीर चोट आई । मौके से जेसीबी चालक जेसीबी सहित फरार हो गया । स्थानीय लोग और कुछ स्कूली बच्चे जो समोधपुर इंटर कॉलेज से पढ़ कर आ रहे थे ,उन लोगों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को फोन किया तथा 108 नंबर एंबुलेंस को भी कॉल किया, जिससे तत्काल ही उन सबको खुटहन सीएचसी भेजा गया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया किंतु सदर में भी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहित पुत्र सुरेश और अनीता पत्नी सुरेश जो पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के निवासी हैं, किसी रिश्तेदारी से वापस अपने घर आ रहे थे कि समोधपुर बाजार पार करने के बाद भेला बस स्टॉप से पहले सिंह ईंट उद्योग के समीप सड़क पर काम रहे जेसीबी से टकरा गए। टक्कर से बाइक सवार बेटे का पेट फट गया और उसकी आतें, आमाशय सब बाहर आ गए तथा मां का सिर फट गया।दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और जेसीबी चालक उन्हें उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया। कुछ स्थानीय लोगों तथा स्कूल से पढ़कर लौट रहे छात्रों ने 112पर तथा 108 पर फोन किया। खबर पाकर सरपतहां थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल खुटहन सीएचसी भेजा गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन दोनों को जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहां से स्थिति गंभीर होने के कारण बीएचयू रेफर कर दिया गया जहां युवक का ऑपरेशन के बाद अब स्थिति सामान्य है तथा गहन उपचार के बाद मां की स्थिति भी सामान्य है।
रिपोर्टर