गणेश विसर्जन के लिए पालिका सज्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2023
- 272 views
कृत्रिम तालाबों में घरेलू गणेश मूर्तियां करें विसर्जित - आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी।। शहर में लगातार दस दिनों विराजे गणपति बप्पा अब उन्हें अपने धाम लौटने का समय आ चुका है। इसके लिए पालिका प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां पूरी कर ली है।विसर्जन मार्गों से लेकर घाटों की स्वच्छता,सड़कों की मरम्मत,सड़कों के दोनों बाजू कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव, सड़कों से अतिक्रमण निष्कासित करने का काम युद्ध स्तर पर किया गया है। शिवाजी चौक से नदीनाका विसर्जन घाट व धामणकर नाका परिसर से वाराला देवी तालाब तक विद्युत रोशनी लगाई गई है तथा विसर्जन मार्गों पर सभी लाइटों की मरम्मत किया जा चुका है। विसर्जन मार्गों पर वाहन खराब होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी है। शहर के दस विसर्जन घाटों पर भी पर्याप्त तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इन घाटों पर नाव राफ्ट, क्रेन की भी व्यवस्था उपलब्ध है। घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था पूरी तरह से सज्ज है। बड़ी मूर्तियां घाटो तक लाने की भी व्यवस्था की गयी है। इन घाटों पर पालिका की ओर से बड़े बड़े कलश रखे गए है। इन कलशों में फूल मालाऐ, पूजा व हवन सामाग्री डाल कर पालिका की सहयोग करने की अपील पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने गणेश भक्तों से की है। इसके आलावा विसर्जन घाटों पर गणेश भक्तों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, बड़ी गणेश मूर्तियों को उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था, जीवन रक्षक दस्ते, फायर ब्रिगेड, घाटों पर पर्याप्त और गहन विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा दल और शौचालय तैयार किए गए है। स्व.गाजेंगी सभागृह के पास और वरालादेवी मंदिर परिसर में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया गया है। वहां आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की गई है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु कृत्रिम तालाबों का उपयोग करें।जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि विसर्जन कार्य के लिए मनपा प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्टर