नकली राशन कार्ड के मामले में चौथी गिरफ्तारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2023
- 365 views
शिधावाटप कार्यालय का क्लर्क गिरफ्तार
भिवंडी।। भिवंडी के 37 फ राशन कार्यालय में सुबह से दलालों का जमावड़ा शुरू हो जाता है और यह सिलसिला कार्यालय बंद होने के बाद भी जारी रहता है। कार्यालय परिसर में अवैध रूप से चलाई जा रही चाय की दुकानें ऐसे दलालों की पनाहगार स्थली बनी हुई है। गत दिनों पुणे में तीन बंगलादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास से भिवंडी में बना राशन कार्ड बरामद हुआ था। ठाणे के एटीएस ने इस मामले में भिवंडी के इरफान अली अंसारी तथा अरविन्द बोधे नामक दलाल सहित राशन दुकानदार नौशाद रईस अहमद शेख को हिरासत में लिया है तथा तीनों के खिलाफ निज़ामपुरा पुलिस ने भादवि की धारा 465,467,468,474,420,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा इस फर्जीवाडे की जांच स्थानीय निज़ामपुरा पुलिस कर रही थी। तदुपरांत पुलिस ने भिवंडी शिधावाटप कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है तथा पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी के रूप उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र न्याय मंच के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष खान फकरे आलम ने ठाणे के आरामबाग स्थित "फ" परिमंडल के उप - नियंत्रण शिधावाटप अधिकारी को निवेदन पत्र देकर भिवंडी के शिधावाटप कार्यालय में फैले व्यापक भष्ट्राचार तथा वर्तमान प्रभारी आर. ओ. की कार्यशैली का जांच करने की मांग की है। इसके साथ साथ उन्होंने आरोप भी लगाया है कि गत दिनों दुकान नंबर 37 फ 53 ,177 आदि दुकानों के अनाज दूसरे दुकानों पर खाली किया जा रहा था। इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया था। वही पर ठाणे एटीएस ने नकली राशन कार्ड बनाने वाले दो दलालों सहित एक राशन दुकानदार को हिरासत में लिया है। इस फर्जीवाडे में अन्य कई कर्मचारियों की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले की गंभीरता से जांच करने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
--------------------------------------------
नकली राशन कार्ड बनाने के मामले में एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बारे में स्थानीय निज़ामपुरा पुलिस थाना से पत्र व्यवहार किया गया है। दुकान नंबर 37 फ 53,177 आदि दुकानों के बारे में शिकायत मिली थी। सभी गाड़ियों में लगे जीपीएस प्रणाली चेक करने के बाद जिन जिन दुकानों के अनाज थे उन्हीं दुकानों पर अनाज उतारा गया है। सभी दुकानों का निरीक्षण कराया गया। कुछ दुकानों पर 10-15 किलो अनाज कम पाया गया था। इसकी रिपोर्ट भेजी गई है।
प्रभारी शिधावापट अधिकारी, नरेन्द्र भा. सोमठाणकर
रिपोर्टर