
मानधाता के आधार कार्ड सेन्टर पर लूटबाजारी
- सुरेश महाराज, संवाददाता प्रतापगढ़
- Sep 27, 2023
- 47 views
मानधाता ।। मानधाता बाजार मे चल रहे आधार कार्ड सेन्टर लूटबाजारी का केन्द्र बन गये है, इन दिनो स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो के आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर एड करवाने, संशोधन जैसे समस्या को लेकर जनता दर दर भटक रही है, जिसका भरपूर फायदा आधार कार्ड सेन्टर वाले उठा रहे है, दो सौ रुपये तो आम बात है चार सौ रुपए तक वसूल किए जा रहे है, आधार कार्ड सेन्टर पर फार्म जमाकर छोटे छोटे बच्चे को लेकर चार से छह घंटे सेन्टर पर महिलाए खड़ी रहती है, ज्यादा पैसे देने वाले का चुपके नंबर आगे कर दिया जाता है, आखिरकार लाइन मे खड़े लोगो को यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कल आना, इसी तरह से छोटे छोटे बच्चो को लेकर कई दिन से महिलाए आधार कार्ड सेन्टर पर चक्कर लगा रहे है, और दिनभर छोटे बच्चो के साथ भूखे प्यासे घर वापस आ रहे है, कुछ सेन्टर ऐसे है जहा सिर्फ स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो के आधार कार्ड बनाने की परमिशन है, इन सेन्टर पर विद्यालय के शिक्षक बच्चो को लेकर भी आते है शिक्षक तक को गुमराह किया जाता है घंटो उन्हे इन्तजार कराया जाता है और पिछले दरवाजे से ज्यादा पैसा देने वालो का काम होते रहता है, आम जनता परेशान है कोई नेता या जनप्रतिनिधि इनकी समस्या को गंभीरता से लेते नजर नही आ रहा है क्योंकि ज्यादातर आधार कार्ड सेन्टर इन्ही नेताओ और जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार अथवा करीबी चला रहे है, मानधाता बाजार मे ही तीन आधार कार्ड सेन्टर चल रहे है जहा पर सुबह से शाम तक भारी भीड रहती है लेकिन लूटबाजारी के चलते गरीब जनता परेशान है ।
रिपोर्टर