मोबाइल, स्कूटी,प्लास्टिक दाना व लेलैंड ट्रक चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर कर मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली है। वही पर इमारत के नीचे पार्क एक स्कूटी व सार्वजनिक सड़क से एक लेलैंड ट्रक चोरी कर लिया है। इसके आलावा चोरों की गैंग ने एक गोदाम को अपना निशाना बनाते हुए बोरियों में भरा लाखों रूपये कीमत के प्लास्टिक मोती का दाना चोरी कर लेने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक कल्याण रोड़ तिलक नगर स्थित कुन्ती देवी जानकी मौर्या के मकान की खिड़की में हाथ डालकर मोबाइल व नकदी कुल 30 हजार रूपये का मुद्दे माल चोरी कर लिया है। शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह नारपोली पुलिस परिक्षेत्र देवजीनगर सुज़ुकी कंपनी की बर्गमैन स्कूटर को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। इसकी शिकायत चंद्रकांत श्रीराम नागपुरे ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह कामतघर के भिवंडी रेल्वे सीमेंट धक्का पर यलप्पा दरेअप्पा जगधने ने अपनी ट्रांसपोर्ट की लेलैंड ट्रक को पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने 21 लाख रूपये कीमत के अशोक लेलैंड ट्रक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मानकोली के प्रगति लाॅजिस्टीक सर्विस में काम करने वाले दिपक सोमदत्त कुमार,आकाश संतोष सिंह और दीपक कुमार ने आपसी सांठगाठ कर इंडियन कंपाउंड स्थित 1 से 8 गोदामों में 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के प्लास्टिक दाने की 40 बोरियां चोरी करते हुए पकड़े गये।  नारपोली पुलिस ने सचिन दशरथ अंभग की शिकायत कर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट