2 देशी बंदूक व 4 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के क्राइम ब्रांच पुलिस ने फातमा नगर परिसर से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 देशी बंदूक व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस सिपाही अमोल शिवराम इंगले की शिकायत पर भारतीय हथियार अधिनियम 1959 के कलम  3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि फातमा नगर, 100 फुट रोड़, कोहिनूर बेकरी के पास मन्सूराबाद रामनगर की किराये की खोली में रहने वाला तथा लोहा बेल्डिग कामगार उत्तर प्रदेश रायबरेली निवासी सरताज मोहम्मद सईद मंसूरी देशी बनावटी बंदूक की बिक्री करने के फिराक में है। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने फातमा नगर परिसर में जाल बिछाकर सरताज मोहम्मद सईद मंसूरी (22) को हिरासत में ले लिया तथा उसके पास से प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा गया पीतल धातु से बनाया गया 2 देशी बंदूक व 4 पीतल धातू का कारतूस कुल 52 हजार रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। वही पर हिरासत में लिया गया 22 वर्षीय युवक सरताज मोहम्मद सईद मंसूरी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कुचेकर कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट