केमिकल गोदामों का हब बना भिवंडी के ग्रामीण इलाके

भिवंडी। शहर से सटे व खाड़ी किनारे बसे खोणी, कटाई व कांबा ग्राम पंचायतों केमिकल गोदामों का हब बनता जा रहा है। यहां के छोटे छोटे गोदामों में भारी मात्रा में अति ज्वलनशील रसायन व केमिकल का भंडारण किया गया है। जिसके कारण आसपास रहीवासी बस्तियों के लोगों का जान जोखिम से भरा है। गत दिनों तलवली नाका के पास एक ट्रक में लोड़ केमिकल सड़क पर गिरने के कारण लोगों की आंखों में जलन होनी लगी। निज़ामपुरा पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस के जवान पहुंच कर सड़क किनारे गिरे केमिकल पर मिट्टी डाली इसके बावजूद रसायन का प्रकोप कम नहीं हुआ तो नागरिकों ने केमिकल पर पानी का छिड़काव किया तब जाकर लोगों को राहत मिली।

गौरतलब हो कि ठाणे जिला अधिकारी, ठाणे पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस ने पिछले कई महीनों से लगातार काल्हेर, कशेली, पूर्णा, वल, रहनाल, दापोड़ा ग्राम पंचायतों की गोदामों में अवैध रूप से भंडारण किये गये रसायन, केमिकल गोदामों में छापेमारी कर केमिकल से भरे गोदामों को सील किया और गोदाम मालिकों सहित रसायन भंडारण करने वाले केमिकल व्यवसायियों पर भी शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई से केमिकल व्यवसायियों में खलबली मच गई जिसके कारण व्यवसायी अब खाड़ी के किनारे बसे खोणी, कटाई, शेलार और कांबा ग्राम पंचायतों की छोटे छोट गोदामों का नया ठिकाना बनाया है। इन इलाकों की कई गोदामों में भारी मात्रा में घातक रसायन, अति ज्वलनशील केमिकल का भंडारण किया गया है। इन गोदामों के आसपास स्लम क्षेत्र होने के कारण गोदामों में काम करने वाले मजदूर भी इन्हें सस्ते में मिल जाते है। स्थानीय जागरूक नागरिकों ने पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले से मांग किया है कि खोणी, कटाई, शेलार और कांबा ग्राम पंचायतों की गोदामों की जांच कर केमिकल भंडारण किये गोदामों पर तत्काल कार्रवाई करें जिससे तलवली नाके जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट