
चतुर्थ स्वबोध कुम्भ का शुभारम्भ स्वबोध आश्रम में शरद पूर्णिमा महोत्सव के साथ संपन्न हुआ
- सर्वेश यादव, ब्यूरो चीफ वाराणसी
- Oct 28, 2023
- 50 views
हरहुआ।* राजपुर शरद पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर चतुर्थ स्वबोध कुंभ का ध्वजारोहण स्वबोध आश्रम
स्थिरप्रज्ञ भगवान श्री नागा बाबा के 51वें परिनिर्वाण महोत्सव का आयोजन चौथे स्वबोध कुंभ में, स्वबोध मंत्र दृष्टान्त प्रज्ञा पुरुष गुरुदेव आनंद प्रभु ने ध्वजारोहण किया। जो धर्म समिष्टि 7 मार्च तक जारी।
प्रज्ञा पुरुष आनंद प्रभु ने कहा कि सनातन का न तो जन्म हुआ और न अंत होगा। सभी पंथों या ग्रंथों का मूलाधार सनातन धर्म है। इस मानव जीवन को धर्म, पंथ, मजहब के चक्राधार में न खोयें। आज शनिवार को 4 वेदों का दर्शन एवं कलश यात्रा गांव में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। वाराणसी के कमिश्नर द्वारा सुबह 7:00 बजे ध्वजारोहण एवं कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस चतुर्थ स्वबोध कुंभ में 11 देशों के संत साधक उपस्थित होंगे। 29 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे उद्घाटन प्रबोधन, 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक समाधि दर्शन यात्रा 6 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह 7 मार्च को पूर्णाहुति (भंडारा) 8 मार्च को आयोजित की जाएगी।
आचार्य डॉ0 सरोजनी सहित माँ संतों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।
रिपोर्टर