पुलिस के अथक प्रयास से लापता चार वर्षीय बच्ची पहुंची माँ की गोद में
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 07, 2023
- 83 views
कल्याण : कल्याण के एपीएमसी मार्केट में माला फूल बेचने आयी महिला के लापता चार वर्षीय बच्ची को बाजार पेठ पुलिस ने १८ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढकर को सौप दिया । बच्ची के मिलने के बाद माँ के चेहरे पर ख़ुशी झलक उठी उसने पुलिस का आभार माना ।
एपीएमसी बाजार में फूल और पत्ती का व्यवसाय करने वाली महिला की चार साल की बेटी अचानक लापता हो गई । बच्ची की हर जगह तलाश करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो माँ डर गयी क्योकि जहा से बच्ची लापता हुई थी वहा पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है दुखियारी माँ सुनीता माली ने बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दिया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाजार पेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार ने तीन टीम का गठन किया । पुलिस अधिकारी किरण वाघ के मार्गदर्शन में महिला पुलिस अधिकारी दीपाली वाघ, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष भुंडेरे,अजिंक्य मोरे की टीम ने अनन्या की तलाश शुरू की पुलिस ने मासूम अनन्या की खोजबीन के लिए डॉग स्काड का भी इस्तेमाल किया करीब १८ घंटो तक पुलिस अनन्या को हर जगह ढूंढती रही आखिरकार बाजार पेठ पुलिस के अधिकारी पंकज परदेशी को सुचना मिली की अनन्या एक महिला के पास सही सलामत है पुलिस की टीम सुबह करीब तीन बजे महिला के घर पहुंची और लापता बच्ची अनन्या को सही सलामत उसकी माँ सुनीता के हवाले कर दिया महिला ने पुलिस को बताया की उसे अनन्या अकेली घूमती हुई दिखी थी सुरक्षा की दृष्टि से उसने अनन्या को अपने साथ अपने घर ले आयी थी ।
रिपोर्टर