
सड़क हादसे में घर का एकलौता चिराग बुझा, सूचना मिलते ही पहुंचे जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल
- रामजी गुप्ता, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 18, 2023
- 628 views
इसिया गांव शव पहुंचते हैं मचा कोहराम
कैमूर।। कलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग। धीरज का शव जैसे गांव पहुँचा पुरा गमगीन हो गया। खबर मिलते ही गाँव पहुँचे कैमूर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल अपने दल बल के साथ पहुंच गए। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया की चैनपुर प्रखंड के इसिया गाँव के लाल बहादुर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र धीरज पटेल की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला मे भीषण सडक दुर्घटना मे मौत हो गयी। धीरज खेती बारी के सीजन मे धान कटाई के लिए लेबर लेने गया था की सडक पर इनके कार से दूसरी वाहन से टककर हो गया
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। शव राबर्ट्सगंज से पोस्टमार्टम प्रक्रिया करा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौपा दिया। शव इसिया गाँव पहुचे ही कोहराम मच गया। धीरज माँ बाप का इकलौता संतान था। इनके चले जाने से परिवार मे कोई संतान नहीं बचा।
रिपोर्टर