एक दिन पहले निकला 32 क्लर्कों का तबादला दूसरे दिन देर शाम कर दिया गया रद्द

15 विभाग प्रमुख व सहायक आयुक्तों कर दिया गया तबादला

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के उपायुक्त ( मुख्य) दीपक झिजाड़ ने विभिन्न विभागों में क्लर्क पद पर काम करने वाले 32 कर्मचारियों को दूसरे विभागों में तबादला कर दिया था‌। इसके साथ तबादला आदेशा में कोई कर्मचारी राजकीय दबाव लाने पर उसके खिलाफ महाराष्ट्र नागरी सेवा ( वर्तणूक) नियम के तहत कार्रवाई करने का फरमान भी जोड़ दिया गया। इस तबादला आदेश को लेकर पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि 4 दिसम्बर को जारी यह आदेश दीपक जिंझाड ने 5 दिसम्बर को देर शाम रद्द करते हुए पालिका के विभिन्न विभाग प्रमुख, अधीक्षक व सहायक आयुक्तों सहित कुल 15 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। पूरा दिन पालिका कर्मचारियों में इस तबादला आदेश को लेकर चर्चा होती रही।

-----------------------------------------------

पालिका की सेवा में प्रभाग समिति क्रमांक एक के भूभाग क्लर्क के रूप में काम करने वाले गंगाराम पवार, अशोक थिटे, साहेबराव चौधरी, धमेंद्र शेलार, विनोद निकम, अनिल जाधव, नामदेव नाईक, अजय परमार, नरेंद्र देवर कोंडा, संतोष भोईर, अजय जाधव, नरेन्द्र जाधव,नितीन गायकवाड़ के आलावा विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर काम करने वाले कर्मचारी शरद पवार, शेखर जाधव,अख्तर अंसारी, गणपत कडाली, महेन्द्र प्रसाद ठाकुर, रामदास दगडू पाटिल, अजय सि. गायकवाड़, गणपत कृ. मोरे, संतोष बा. म्हात्रे, अप्पा शिंदे, हर्षल जाधव, प्रभागकर गायकवाड़, प्रमोद रा. जाधव, जितेन्द्र कोबाड, भगवान पोकला,ईश्वर शेरला, फिरोज शेख और रत्नदीप ज. मोरे का 4 दिसंबर को तबादला कर दिया गया किन्तु 5 दिसंबर को यही आदेश उपायुक्त दीपक झिजाड़ ने रद्द कर दिया है। 

---------------------------------------------- 

पालिका उपायुक्त दीपक झिजाड़ ने 5 दिसंबर को 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सुत्रों की माने तो कुछ अधिकारी मनचाहे पद पाने के लिए गठजोड़ सहित ऐड़ी - चोटी का जोर लगाकर मनचाहा पद पाने में सफल रहे। वही पर कुछ अधिकारियों को जानबूझकर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तबादला आदेशानुसार सहायक आयुक्त ( शिक्षण) विभाग का पद संभाल रहे रमेश बी.थोरात को प्र.उपायुक्त (कर) की जिम्मेदारी दी गई है। पानी पुरवठा विभाग के प्र.कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को यह पद संभालते हुए वाहन विभाग के नियंत्रण अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्र.कर मूल्यांकन व कर निर्धारण अधिकारी विभाग प्रमुख सुदाम जाधव को कर मूल्यांकन विभाग के आलावा पर्यावरण विभाग के नियंत्रण अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वही पर प्र. सहायक आयुक्त प्रभाग समिति एक तथा क्रीड़ा व सुरक्षा विभाग प्रमुख पद से इन्हें मुक्त कर दिया गया है। लेखा विभाग प्र.कार्यालयीन अधीक्षक पद संभाल रहे सुधीर संपत गुरव को हटाकर प्रभाग समिति क्रमांक -2 के प्र.सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। वही पर यह पद संभाल रहे फैसल तातली को प्र.सहायक आयुक्त (आरोग्य) पदभार का कार्यभार सौंपा गया है। प्रभाग समिति क्रमांक -2 के प्र.कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम मुमताज़ अ.शेख को हटाकर उन्हें प्रभाग समिति क्रमांक एक का प्र.सहायक आयुक्त बनाया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन के प्र.सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे को हटाकर उन्हें विद्युत विभाग में कार्यालयीन अधीक्षक नियुक्त किया गया है। विद्युत विभाग के प्र.कार्यालयीन अधीक्षक राकेश वानखेडे को लेखा विभाग का प्र. कार्यालयीन अधीक्षक बनाया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक -2 के लिपिक प्रकाश रामचंद्र वेखंडे को प्र.समाज कल्याण, महिला व बाल कल्याण, एन यू एल एम विभाग प्रमुख बनाया गया है। यह पद संभाल रहे स्नेहल पुर्णार्थी को जनगणना विभाग, वाचनालय विभाग प्रमुख बनाया गया है। माहिती व जनसंपर्क विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले को अपना पद संभालते हुए प्र.क्रीड़ा विभाग प्रमुख व प्र.सुरक्षा विभाग प्रमुख का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्र.भांडारपाल, भांडारगृह (आरोग्य) अनिल पांडुरंग आव्हाड को प्रभाग समिति क्रमांक -02 का प्र. कार्यालयीन अधीक्षक बनाया गया है। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक -5 के लिपिक मुजीब मस्तीम को प्र.भांडारपाल, भांडारगृह (आरोग्य) बनाया गया है। प्र.परवान व जाहिरात विभाग प्रमुख प्रकाश शिवाजी राठौड़ अपना पद संभालते हुए प्रभारी मार्केट विभाग प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट