भिवंडी पालिका के प्रशासक राज में अवैध इमारतों के निर्माण कार्य में आयी तेजी

मरम्मत की परमीशन लेकर बनाई गई कई इमारतें

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका अवैध निर्माण के सिलसिले में अब उल्लासनगर महानगर पालिका को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। यहां पर 2 वर्षों से लगे प्रशासक राज में सबसे अधिक अवैध इमारतों का निर्माण हुआ तथा यह सिलसिला सतत जारी भी है। हद तब हो गई जब प्रभाग स्तर पर इमारत मरम्मत के नाम पर परमीशन लेकर नई इमारतों का निर्माण किया जाने लगा है। जिसके कारण पालिका के राजस्व उत्पन्न में भारी नुकसान हुआ है वही पर अधिकारियों को मरम्मत परमीशन मोटी कमाई का जरिया बना हैं। दक्ष नागरिकों ने पालिका प्रशासन से पालिका के पांचों प्रभाग समितियों द्वारा जारी दुरुस्ती परमीशन व उनके बांधकाम की जांच करवाने की मांग की है।

गौरतलब हो भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत पांचों प्रभाग समितियों में नगर नियोजन विभाग से बिना अनुमति लिये ही सैकड़ों बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कार्य जारी है। बिल्डर घटिया सामग्री इस्तेमाल कर आनन फानन से ऐसी इमारतें बनाकर सस्ते भाव में फ्लैट बिक्री कर रफूचक्कर हो जाते है। ऐसी इमारतें कमजोर होने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसमें जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। प्रभाग समिति क्रमांक एक से लेकर प्रभाग समिति पांच के परिक्षेत्र अंर्तगत सैकड़ों इमारतें अवैध रूप से बनाई जा रही है। पालिका अधिकारियों की लापरवाही से पांच से सात मंजिला इमारत का बांधकाम पूरा होने के बाद ऐसे इमारतों के मालिकों के खिलाफ पुलिस केस अथवा बांधकाम के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जिसके कारण बिल्डर भी आसानी से पालिका प्रशासन के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर स्टे लेकर निरंतर बांधकाम जारी रखता है। इसी दरमियान बिल्डर भी सस्ते भाव में फ्लैट व दुकानें ग्राहकों को बिक्री कर मोटी कमाई कर लेता है। हालांकि यह खेल पालिका अधिकारियों के सांठगाठ के बिना अधूरा रहता है। ताजुब बात यह है कि नारपोली, निजामपुरा, काप इस्मालपुरा, उर्दू रोड, पार नाका, पुराना ठाणे रोड़ सहित कई इलाकों में पुरानी इमारत के मरम्मत के नाम पर प्रभाग स्तर पर परमीशन लेकर बहुंमजिली इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। जिसके कारण पालिका के राजस्व उत्पन का बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसे निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग दक्ष नागरिकों ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट