चैनपुर विगत 11 जनवरी को सर काट कर किया हत्या मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। थाना क्षेत्र  के मदुरनी पहाड़ी के समीप बीते  11 जनवरी को मदुरनी खेत में  एक अज्ञात महिला का  सिर कटा शव चैनपुर पुलिस के द्वारा बरामद  किया गया था जिसको लेकर चैनपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी वहीं इस कांड को उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित किया गया था जिसमें पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार थानाध्यक्ष चैनपुर, पुलिस निरीक्षक  संतोष वर्मा डिआईयो भभुआ, पुलिस निरीक्षक राम कल्याण यादव थानाध्यक्ष भभुआ पु.अ.नि. प्रमोद कुमार चैनपुर थाना एवं भभुआ महिला थानाध्यक्ष पुनम कुमारी के द्वारा इस कांड का उद्भेदन कर मृतिका एवं अभियुक्त का मोबाइल सीडीआर के जरिए हत्यारा सलीम कुरैशी के पुत्र समीम कुरैशी चैनपुर निवासी  को गिरफतार युवती का सर भभुआ गायत्री मंदिर के समीप कुआं से बरामद किया गया जहां अभियुक्त इंटर का  कोचिंग करता था वहीं इससे संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के पास से मोबाइल एवं चाकू एक बाइक एवं युवती का मोबाइल बरामद किया गया  एवं अभियुक्त से पूछताछ जारी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट