विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में दो लोगों पर हुआ प्राथमिकी दर्ज 31516 रुपए का लगाया गया जुर्माना राशि

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के सरैया गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में, दो लोगों पर हुआ प्राथमिक की दर्ज विद्युत विभाग द्वारा 31516 रुपए का लगाया गया जुर्माना राशि। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुसौली के कनिय विद्युत अभियंता मोहम्मद जावेद अंसारी के द्वारा बताया गया कि, पुसौली प्रशाखा क्षेत्र के सरैया गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी करने की गुप्त सूचना पर पहुंचे, विद्युत विभाग के कर्मियों के टीम के द्वारा पाया गया कि उपभोक्ता संख्या 2253 000 5532 उपेंद्र सिंह पिता लाल बिहारी सिंह जिनके द्वारा विद्युत मीटर से पहले तार स्थापित कर विद्युत ऊर्जा की चोरी किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विद्युत तार को जप्त किया गया साथ ही मामला दर्ज कराते हुए 9248 का जुर्माना लगाया गया। वही शिवधार सिंह पिता स्वर्गीय बलिराम सिंह उपभोक्ता संख्या 2253 000 017180 के द्वारा विद्युत बकाया बिल जमा ना करने की वजह से संबंध विच्छेद कर दिया गया था। पर उनके द्वारा बकाया बिल भुगतान नहीं किया गया, साथ ही संबंध स्थापित कर विद्युत ऊर्जा का चोरी किया जा रहा है। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विद्युत तार, विद्युत मीटर जप्त करते हुए मामला दर्ज कराया गया साथ ही 22268 रुपए की जुर्माना लगाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट