अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 16, 2024
- 234 views
कैमूर जिला के नगर पंचायत मोहनियां महाराणा प्रताप कॉलेज स्थित खेल मैदान में अग्निशमन सप्ताह सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन। संदर्भ में जानकारी देते हुए मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन पुलिस मनोज कुमार के द्वारा बताया गया, कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर विक्टोरिया नामक जहाज में आग लग गई थी, जिसमें 66 अग्निशमन कर्मियों की मौत हो गई थी और सैकड़ो कर्मि घायल हो गए थे, जिनके याद में श्रद्धांजलि स्वरुप प्रतिवर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत अग्निशमनकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में खेल योग व्यायाम इत्यादि के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच अग्नि से बचाव एवं अग्नि पर नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाता है। मंगलवार को मोहनियां अग्निशमन पदाधिकारी जगदीश राम की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप कॉलेज के खेल मैदान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 5 किलोमीटर की दौड़ रखा हुआ था। क्षेत्र के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों के बीच अग्नि से बचाव एवं अग्नि पर नियंत्रण हेतु जागरूक भी किया गया।


रिपोर्टर