ग्राम भारती महाविद्यालय को मिला प्रमाणपत्र


:- स्थापना प्रमाण पत्र मिलने पर प्राचार्य को बधाई देते प्रोफेसर व अन्य


रामगढ़ (कैमूर)।। ग्राम भारती महाविद्यालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व आई आई सी ने स्थापना प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट ऑफ इस्‍टैब्‌लिश्‌मन्‍ट्‌) प्रदान कर दिया है। स्थापना प्रमाणपत्र मिलने के बाद महाविद्यालय के बी सी ए और बी बी ए कोर्स के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा, साथ ही आईटी वीटी ट्रेनिंग की सुविधा भी शुरू होगी। स्थापना प्रमाणपत्र मिलने से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राधे श्याम सिंह कहा कि इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने मे बी सी ए के विभागाध्यक्ष श्री सुनील कुमार की अहम भूमिका है उन्होंने अपने अथक परिश्रम से इस प्रमाण पत्र और एआईसीटीई की मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। प्राचार्य ने बताया कि ग्राम भारती महाविद्यालय के एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बी सी ए और बी बी ए कोर्स में इस सत्र से  कैंपस प्लेसमेंट व आईटी वीटी ट्रेनिंग की सुविधा शुरू की जा रही है, जो उच्च गुणवत्ता शिक्षा के साथ छात्रों के भविष्य को भी सुरक्षित करेगा। सारी व्यवस्थाओं के जांचोपरांत महाविद्यालय को यह प्रणाम पत्र जारी किया गया है। इस उपलब्धि के लिए व्याख्याताओं ने प्राचार्य को  तथा प्राचार्य ने व्याख्याताओं सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों मे महाविद्यालय के बरसर चंद्र भूषण सिंह, वोकेशनल कोर्स के समन्वयक डॉ राधे श्याम सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार सिंह, बड़ा बाबु श्री भोला सिंह, लेखापाल श्री छोटे लाल त्रिपाठी, वोकेशनल सहायक आशुतोष राज सिंह आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट