
चैनपुर प्रशासन ने एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 14, 2024
- 170 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर से एक शराबी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जी संदर्भ में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को 12 5.2024 धारा 37 के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसका नाम भीम पसी पिता दसई पासी ग्राम सिकंदरपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर का बताया गया विगत चार दिन पहले ताड़ी पीने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था विवाद इस कदर बढ़ गया कि नशे में केतु उर्फ अमरेश पटेल ने रोश आवेश में आकर देसी कट्टा से फायर कर दिया जहां ये गोली अपने चचेरे भाई प्रभात पटेल पिता स्वर्गीय दिना सिंह पटेल ग्राम बाबुरानी को गोली लग गया जहां गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना को मिलते ही चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने तत्काल घटना स्थल पर जाकर अभियुक्त सहित देसी कट्टा बरामद कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था जहां चैनपुर प्रशासन ने वहां नजर बनाते हुए आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया
रिपोर्टर