मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 28, 2024
- 111 views
आओ मिलकर अलख जगायें,शतप्रतिशत मतदान करायें का लगाया नारा
रामगढ़।जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर जिला कर्मियों,प्रखंड कर्मियों व संस्थाओं द्वारा नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह माँ कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो बिदामनचक गाँव से शुरू होकर उपाध्यायसागर में समाप्त हुई।इस दौरान ग्रामीण जनता तथा बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बंधित जैसे कि ' मेरा वोट मेरा अधिकार,करेंगे नहीं इसे बेकार' आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं ,प्रजातंत्र से नाता है हम भारत के मतदाता हैं , लोकतंत्र है महापर्व हम करें इस पर गर्व,आदि नारें लगाए गए।वहीं आम मतदाताओं से 1 जून को मतदान करने की अपील की साथ ही मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने को लेकर प्रेरित किया।और कहा कि हर वोट मूल्यवान है।बता दें कि इस ट्रस्ट के द्वारा पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर प्रतिभा खोज परीक्षा एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहें हैं।मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि यह संस्था लगभग हर सभी सरकारी जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार करती रही है और विशेषकर रोड सेफ़्टी( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के क्षेत्र में भी पर्याप्त कार्य कर रही है।जिले में शत प्रतिशत मतदान हो यह केवल सरकारी कर्मियों का ही दायित्व नही होना चाहिए बल्कि इस लोकतांत्रिक पर्व में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।वोटिंग ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करती है।इसी सोच के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यह रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर माँ कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट से जुड़े सदस्य रवींद्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार उपाध्याय ,संतोष शर्मा ,धर्मेन्द्र शर्मा, सतीश ,प्रकाश यादव ,लक्ष्मीकान्त सहित अन्य कई ग्रामीण व छात्र उपस्थिति रहे।


रिपोर्टर