83 बूथों पर सभी तैयारियां पूरी 79978 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 31, 2024
- 150 views
धूप से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर लगाए गए टेंट
नुआंव ।। प्रखंड अंतर्गत 83 मतदान केंद्रों पर 79978 मतदाताओं को वोट करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिस मतदान केंद्रो पर रुम की संख्या कम है वहां धूप से बचाने के लिए लगाए गए टेंट। मतदान केंद्रों पर कड़ी धूप से बचाने के लगाए गए टेंट । प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नुआंव ऋषिकेश कुमार ने कहा सभी 83 मतदान केंद्रों पर पेयजल शौचालय विजली आदि की व्यवस्था पहले ही पुरी कर ली गई है। उन्होंने ने कहा बूथों पर वोटरों को कड़ी धुप से बचने के लिए टेंट लगाए गए है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कैमूर प्रशासन ने जिले में कई अभियान एवं कार्यक्रम चलाए। कैमूर जिले में प्रचंड गर्मी से मतदान कर्मी की मौत के बाद मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है। प्रखंड में कुल 83 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को शाम तक मतदान कर्मी आ रहे थे। मतदान केंद्रों पर दिव्यागों के लिए व्हीलचेयर एवं बुर्का वाली वोटरों की पहचान के लिए पर्दासीन महिला कर्मचारी केंद्र पर मौजूद रहेंगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ मेडिकल पानी व्हीलचेयर आदि मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। उन्होंने ने कहा सांय 6 बजे तक मतदान चलेगा। बीडीओ ने कहा लाइन में खड़े मतदाताओं को मतदान के लिए समय बढ़ाया जाएगा।उन्होंने ने कहा बीएलओ के द्वारा वोटरों को मतदान पर्ची का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने ने वोटर अपनी पहचान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए सभी पहचान पत्र स्वीकार किए जाएंगे।


रिपोर्टर