रामेष्ठ महायज्ञ का हुआ शुभारंभ आयोजन

कैमूर--- जिला के भभुआ प्रखंड अंतर्गत मरीचाव गांव में श्री रामेष्ठ महायज्ञ के यज्ञानुष्ठान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। आपको बताते चलें कि स्वामी विमल देव आश्रम महाराज अस्सी घाट वाराणसी के सानिध्य में श्री रामेष्ट महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका जलभरी शोभा कलश यात्रा रविवार को शिवपुर गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर के समीप दुर्गावती नदी तट से कलश में जल भर सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ स्थल तक गाजे बाजे के साथ किया गया था। जिसका की शुभारंभ सोमवार को हनुमान चालीसा पाठ गंगा आरती व झांकियां के साथ हुआ। संदर्भ में जानकारी देते हुए महायज्ञ आयोजन कृपा पात्र अरविंद स्वरूप ब्रह्मचारी के द्वारा बताया गया कि श्री हनुमान जी का एक नाम रामेष्ट भी है जिसके वजह से यज्ञ का नाम रामेष्ट महायज्ञ रखा गया है।15 जून 2024 जयेष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शनिवार को पूर्णाहुति होगी एवं 16 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। संयोजक विंध्याचल सिंह के साथ ही समस्त ग्राम वासियों का अपार सहयोग है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट