डेहरी को जिला बनाने के लिए टीम डेहरियंस के द्वारा राजपुर मे किया गया जनसम्पर्क अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 08, 2024
- 144 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास-राजपुर डेहरी को जिला बनाने के लिए टीम डेहरियंस संगठन ने अपने कार्य शैली को और भी तेजी से आगे बढ़ कर काम कर रही है विगत दिन रविवार को टीम डेहरीयंस के सदस्यो ने राजपुर प्रखंड तेतराढ और अखोड़ी गोला मे जा कर घूम - घूम कर डेहरी क़ो जिला बनने से फायदों और आर्थिक मजबूती से सम्बंधित बातों क़ो राजपुर के जनता एवं आसपास के गांव के लोगों से संपर्क कर नुक्कड़ सभा कर के विस्तृत रूप से बताया जा रहा है l राजपुर मे अनेक जगह पर पम्पलेट,स्टीकर्स और पोस्टर लगाये गये। और राजपुर की जनता को पंपलेट बाटी गई जिससे राजपुर की जनता को डेहरी को जिला बनाने से क्या फायदा होगा उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी। वही टीम देहरियंस के संयोजक आरके सिंह जी ने बताया कि राजपुर में जो संपर्क अभियान चलाया जा रहा था उसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों को जोड़ा गया और मेंबर बनाया गया वह उनका कहना है कि राजपुर की जनता भी इस सोच में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है टीम डेहरीयंस के सदस्य प्रस्तावित जिला -डेहरी के अंतर्गत राजपुर प्रखंड पहुँच कर l स्थानीय लोगो का टीम के प्रति बहुत साहूनुभूति भी मिली l स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़कर साथ देने की बात कहीं हैं l वही टीम डेहरियंस के अन्य सदस्य संगठन के प्रति अपनी जिमेवारी बखूबी निभा रहे हैं वही इस मौके पर टीम डेहरीयंस के आर के सिंह,संजय यादव,विकास कुमार, पंकज रंजन, गौतम कुमार कुंडू,माधव यादव, अनिल गुप्ता, रविन्द्र,बैजनाथ, शशांक केतन, आयुष कुमार, सुनील कुमार, संतोष सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे l
रिपोर्टर