खतरनाक व जर्जर इमारत पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत खतरनाक व जर्जर इमारतों की श्रेणीबद्ध कर निष्कासित करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी प्रभाग समिति के सहायक आयुक्तों को ऐसी इमारतें को चिन्हित कर उनके बिजली व पानी कनेक्शन खंडित करने के लिए आदेश जारी किये है। तदुपरांत शहर में ऐसी इमारतों को चिन्हित कर निष्कासित करने के लिए ठेकेदारों की नियुक्ति हुई है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत भादवड़ गांव के साईनगर स्थित घर नंबर 365/0 और 365/A इमारत को प्रशासन ने खतरनाक व जर्जर घोषित किया था तथा रहिवासियों को नोटिस जारी कर इमारत खाली करने के लिए निर्देश दिये गये थे लेकिन इसके बावजूद इसी इमारत में अनेक परिवार रहते थे। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस खतरनाक व जर्जर इमारत को सहायक आयुक्त सुधीर गुरुव के नेतृत्व में बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे व उनकी अतिक्रमण टीम ने पुलिस व टोरेंट पॉवर कंपनी के कर्मचारियों की उपस्थिति में 11 बिजली मीटर व 2 नल कनेक्शन खंडित कर दिये है और इमारत निष्कासित करने की कार्रवाई शुरू की गई है। वही पर पालिका प्रशासन ने ऐसे इमारतों में नागरिकों को ना रहने की चेतावनी जारी की है। इस कार्रवाई से परिसर में हड़कंप मचा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट