होली होरिजन इंग्लिश स्कूल में मुफ्त होमियोपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 07, 2024
- 51 views
कल्याण : होली होरिजन इंग्लिश स्कूल, कैलाश नगर, कल्याण पूर्व में अलौकिक होमियोपैथिक हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के सहयोग से मुफ्त होमियोपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 30 से 35 लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।
विदित हो कि होली होरिजन इंग्लिश स्कूल के संचालक डॉ रमाकांत तिवारी क्षितिज के मार्गदर्शन में अलौकिक होमियोपैथी हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के डॉ महावीर शर्मा के सानिध्य में मुफ्त होमियोपैथी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था । जिसमे करीब 30 से 35 लोगो ने इसका लाभ उठाया डॉ महावीर शर्मा ने बताया कि कैम्प में आनेवाले मरीजो में अधिकांश न्यूरो, माइग्रेन व स्किन के लोग थे । उन्होंने बताया कि होमियोपैथी उपचार ऐसा उपचार है कि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही होता है और यह पुरानी बीमारी को भी जड़ से खत्म कर देता है । इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के संचालक डॉ रमाकांत तिवारी क्षितिज ने कहा कि होम्योपैथी सही मायने में कारगर होती है और डॉ शर्मा के सहयोग से इस कैम्प को कर लोगो की सेवा करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ है । इस कैम्प के माध्यम से जन सेवा करने का एक अवसर हमे प्राप्त हुआ है आगे भी इस तरह के आयोजन करने का मौका मिला तो अवश्य करूंगा ।
रिपोर्टर