दो अलग अलग मामलों में फरार तीन गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 10, 2024
- 149 views
बरसठी । बरसठी पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
बरसठी पुलिस थाने के अंतर्गत घटी दो घटनाओं में तीन आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि घनापुर निवासी दिलशाद पलटुपुर मोड़ के आसपास आया हुआ है । सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सिंह ने अपने दस्ते के उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, छीतेश्वरनाथ तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल स्वामीनाथ यादव, गुरुदयाल सिंह व जयचंद कुमार के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी कर आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया । वही गैर जमानती वारंटी मामले में फरार चल रहे गहली निवासी आरोपी झुलई उर्फ राजनरायण पुत्र भगेलू व हुवई पुत्र जगनन्दन को उपनिरीक्षक प्रमोद यादव व पीआरडी महेंद्र शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर