छात्रों का विज्ञान मेला में शानदार प्रदर्शन, 55 ट्रॉफी एवं मेडल जीते

 

रोहतास। जिले के तिलौथू सरस्वती विद्या मंदिर रोहतास विभाग के अंतर्गत औरंगाबाद में 1-2 सितंबर 2024 को आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच एवं विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के 89 छात्र-छात्राओं और 11 आचार्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विज्ञान मेले में तिलौथू के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 55 ट्रॉफी और मेडल जीते। प्रतियोगिताओं में विज्ञान, वैदिक गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, संगणक, और संस्कृति ज्ञान के प्रश्न मंच के अलावा, विज्ञान, गणित, संगणक के प्रदर्श/मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही, आशु भाषण, मूर्तिकला, कथा कथन की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। तिलौथू के छात्रों ने हर प्रतियोगिता में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किए। 55 छात्र-छात्राओं और एक आचार्य को सम्मानित किया गया। अब ये प्रतिभाशाली छात्र 21-24 सितंबर को राजगीर और 28-29 सितंबर को गया में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। वंदना सभा में प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी सफलता की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट