नितेश राणे के खिलाफ भिवंडी में केस दर्ज

भिवंडी। अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में आयोजित रैली और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान के खिलाफ भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है।

1 सितंबर को विधायक नितेश राणे ने अहमदनगर में मुस्लिम धर्म को लेकर धमकी भरा बयान दिया है और अपमान जनक नारे लगाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया।‌ नितेश राणे के इस बयान का हर जगह विरोध हो रहा है। जिशान शाहनवाज सैय्यद नाम के एक युवक ने शहर के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में नितेश राणे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय आफले ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 351 (2), 352,353 (2) के केस दर्ज कर लिया है चूंकि अपराध स्थल अहमदनगर शहरा के दिल्ली गेट का है, इसलिए भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर तोफखाना पुलिस स्टेशन में वर्ग कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट