एसपी जैन कालेज सासाराम के शिक्षक एवं बच्चे जाएंगे यूरोप पोलैंड


रोहतास । जिला मुख्यालय स्थित एसपी जैन कॉलेज सासाराम के शिक्षक-शिक्षिकाएँ व विशिष्ट गुण वाले छात्र-छात्राएं अब यूरोप तथा पोलैंड जा सकेंगे । इंडो यूरोपियन एजुकेशन फॉन्डेशन से एमओयू हुआ । 


ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महाविद्यालय से इस प्रकार का समझौता हुआ है, प्रायः यूनिवर्सिटी से समझौता होता है । यह एसपी जैन कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।


आज प्रेसवार्ता के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ नवीन कुमार ने कहा कि एमिटी लॉ कॉलेज, नोएडा के मीटिंग कक्ष में आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और एमिटी विश्वविद्यालय के वर्तमान मेंटर प्रो डॉ दिलीप कुमार की मौजूदगी में इंडो-यूरोपिय एजुकेशन फाउंडेशन, पोलैंड के अध्यक्ष प्रो डॉ प्रदीप कुमार (जो पोलैंड के नागरिक है और वहां के अपोलो विश्वविद्यालय के अप्लायड इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर है) के साथ एसपी जैन कॉलेज, सासाराम के एक प्रतिनिधि के रूप में डॉ राजेश कुमार सिंहा ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट