डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ की शांति समिति की बैठक

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह एवं एसपी रौशन कुमार ने आगामी दुर्गापूजा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक में जिले भर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दुर्गापूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। डीजे का इस्तेमाल करने पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालक के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी पंडाल में सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था रखनी है। हर पूजा समिति को अलग-अलग लाइसेंस लेना होगा। पूजा समिति के सदस्यों को एक आई कार्ड जारी किया जाएगा। इस बार कोई भी नया पंडाल नहीं लगेगा। सभी पंडालों का एसडीएम की ओर से वेरिफिकेशन होना है। बिना लाइसेंस के कोई पूजा कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। हर पंडाल से एक राजनैतिक व्यक्ति और चौकीदार को टैग करना है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि सभी शर्तों का अनुपालन कराएं। जुलूस के रूट का वैरिफिकेशन किया जाएगा। विसर्जन की तिथि प्रशासन की ओर से निर्धारित होगी। इसके साथ ही सभी एसडीपीओ और एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलायेंगे। इस दौरान ब्रेथ एनलाईजर का भी प्रयोग करेंगे। पंडाल लगने के बाद यातायात बाधित ना हो यह भी सुनिश्चित करना है। बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट