भिवंडी में तीन अलग-अलग मारपीट की घटनाएं

तीन घायल 9 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर के विभिन्न हिस्सों में एक ही दिन में हुई तीन-तीन अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने कुल 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनके तलाश में जुटी है।

पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र की है,जहां चौहान कॉलोनी स्थित बरकत होटल के पास दोपहर 2:00 बजे साजिद हुसैन मुनव्वर शेख (34) पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक साजिद का कुछ दिनों पहले राजू और अब्दुल्ला नामक व्यक्तियों के साथ विवाद हुआ था। दोनों ने इस विवाद के चलते साजिश से बदला लेने की योजना बनाई और जब साजिद होटल के पास से गुजर रहा था, तो राजू और अब्दुल्ला ने उसे रोका और लात - घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद राजू ने साजिद के सिर पर सीमेंट ब्लॉक से हमला किया। जिससे साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में राजू व अब्दुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना कोनगांव इलाके के नाईक वाड़ी में रात 8:00 बजे हुई। इस घटना में प्रेम गजानन पाटिल और उसके चचेरे भाई भूषण पाटील पर बिना कारण हमला किया गया प्रेम पाटिल ने पुलिस को बताया कि समर्थ बिल्डिंग के गणेश और ऋषि यादव ने उन दोनों को रोक कर झगड़ा शुरू किया। गणेश ने गाड़ी की चाबी से प्रेम पाटिल के नाक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी नाक में गंभीर चोटे आई और रक्त स्राव होने लगा पुलिस ने इस मामले में गणेश और ऋषि यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है‌।

तीसरी घटना धर्मा निवास कोन गांव इलाके में हुई, जहां प्लंबरिंग का काम कर रहे सोहन सलीम शेख और उनके सहयोगियों पर मुन्ना अंसारी और उसके मजदूरों ने हमला किया।

सोहन ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान मुन्ना अंसारी ने स्टील की पट्टी से उन पर वार किया और सर्वेश नामक व्यक्ति ने लकड़ी के डंडे से हमला किया। इस दरमियान सोहन का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया गया। पुलिस ने मुन्ना अंसारी, नियाज, सर्वेश और एक अज्ञात व्यक्ति खिलाफ के दर्ज किया है। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट