मान्धाता पुलिस ने गरीब बच्चों संग मनाई दीपावली
- सुरेश यादव, संवाददाता प्रतापगढ़
- Nov 04, 2024
- 121 views
दीपावली पर मान्धाता पुलिस ने बच्चों को बांटी मिठाई, चाकलेट और फुलझड़ी
प्रतापगढ़,मान्धाता - फिल्म और कहानियों में पुलिस की छवि कुछ अलग तरीके से पेश करने वाले लोगों को मान्धाता पुलिस की कार्य प्रणाली से सीख लेनी चाहिए, दीपावली के अवसर पर मान्धाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव और कस्बा प्रभारी हेमंत कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ बस्ती में मिठाई, चाकलेट और फुलझड़ी लेकर पहुंच गए, कभी पुलिस को देखकर स्तब्ध से रहने वाले बच्चे आज पुलिस को देखकर बहुत खुश थे मान्धाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव की टीम ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए जैसे ही मिठाई, चाकलेट और फुलझड़ी देनी शुरू की बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा, बस्ती में बच्चों को जैसे ही खबर लगी की पुलिस की टीम दीपावली पर बच्चों को मिठाई, चाकलेट और फुलझड़ी बांट रही है बच्चे एक दूसरे बच्चों को बुला बुलाकर ला रहे थे, बच्चों के चेहरे पर खुशी और रौनक देखकर मान्धाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव की टीम भी बच्चों की खुशी से बहुत खुश नजर आइ, बस्ती के लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मान्धाता पुलिस ने मान्धाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव की टीम ने जनता के बीच विश्वास और जनता के बीच भय मुक्त वातावरण का निर्माण किया है, आज बच्चों को मिठाई, चाकलेट और फुलझड़ी बांटने की खबर ने मान्धाता पुलिस की छवि को जनता के बीच में स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम किया है
रिपोर्टर