स्थापना दिवस को लेकर डीडीसी ने की बैठक

रोहतास ।उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में रोहतास स्थापना दिवस से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार के समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बजट समिति से स्थापना दिवस पर आवंटित बजट संबंधित विषयों पर एवं उनके खर्च के लिए दिशा निर्देश दिए गए। 

प्रचार समिति के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहतास को फोल्डिंग बैनर पोस्टर लगाने के लिए एवं सोशल मीडिया से प्रचार हेतु निर्देशित किया गया। 

प्रभात फेरी आयोजन के लिए जो की 9 तारीख को सुबह 7:00 से होना है उसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम जो दिनांक 9 से शुरू होगा सुबह 10:00 बजे fazalganj स्टेडियम में उसकी भी समीक्षा की गई एवं समस्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रोहतास को दी गई। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। रील एवं डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता के लिए जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी को निर्देशित किया गया। मिनी मैराथन जो सुबह 7:00 बजे 10 तारीख को आयोजन करना है उसके लिए जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 10 तारीख को 2:30 बजे से मुशायरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है उसके लिए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया।

महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है उसके लिए डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उसमें प्रतिभागीता सुनिश्चित करें।

साफ सफाई के लिए नगर निगम के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए। बाकी कार्यक्रम की समस्त तैयारी के लिए जैसे,टेंट, पंडाल,स्टॉल, के लिए जिला नजारत शाखा को निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट