
छुट्टा जानवरों को लेकर सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
- सुरेश यादव, संवाददाता प्रतापगढ़
- Nov 08, 2024
- 296 views
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ के सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने छुट्टा जानवरों को किसानों के लिए समस्या बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है जिलाधिकारी को भेजें पत्र में सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने लिखा है कि जिला भ्रमण के दौरान भारी संख्या में किसानों ने छुट्टा जानवरों की समस्या से अवगत कराते हुए शिकायत की, सासंद ने लिखा है कि छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं फसलों का नुक़सान छुट्टा जानवर कर रहे हैं कुछ ऐसी फ़सल है जिसकी खेती छुटटा जानवरों के चलते किसानों ने बंद कर दिया है, छुट्टा जानवरों के चलते खेती किसानी पर असर पड़ रहा है और किसान खेती किसानी करने से कतरा रहे हैं/ मान्धाता नगर पंचायत समाजवादी पार्टी अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि सरकार जगह जगह पर गौशाला बना दी है जिसमें चारा पानी और वाच मैन के लिए बजट आ रहा है तो छुट्टा जानवरों को गौशाला में पकड़कर रखना चाहिए जिससे किसानों की फसल का नुक़सान न हो/
रिपोर्टर