बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दिलाया गया शपथ

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

कैमुर-- पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कैमूर (भभुआ) बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तहत "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान" को सफल बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कैमूर, भभुआ द्वारा समाहरणालय कक्ष में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अवसर पर पुलिस कार्यालाय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भी उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत जिला में पुलिस केन्द्र, भभुआ एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष द्वारा पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों को शपथ दिलाया गया। इस अभियान को "महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में चलाया गया है। (बचपन बचाओ आंदोलन) बाल विवाह को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है एवं जनमानस में जागरूकता अभियान चलाते आ रहा है। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थय, और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। पुलिस अधिक्षक ललित मोहन शर्मा ने सभी पदाधिकारीयों पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया की  मैं शपथ लेता / लेती हूँ कि  मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूँगा / करूँगी मैं सुनिश्चित करूँगा / करूँगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सुचना पंचायत या सरकार को दूँगा / दूँगी। मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूँगा / करूँगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूँगा / करूँगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट