चोरी और लूटपाट की दो घटनाएं, पुलिस जांच में जुटी

भिवंडी। शहर के अजय नगर और बायपास के पास दो अलग-अलग घटनाओं में चोरी और लूटपाट के मामले सामने आए है। पहली घटना निज़ामपुर क्षेत्र के अजय नगर के पास एक मोबाइल चोरी की घटना हुई। शिकायतकर्ता नरेंद्र विश्वनाथ चव्हाण ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका 6 हजार मूल्य का रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना के समय शिकायतकर्ता भारत ब्लड‌ टेस्ट के टेबल पर रखा था, तभी अज्ञात चोर से चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना कोनगांव पुलिस क्षेत्र के बायपास रोड स्थित फरोरा होटल के पास सार्वजनिक सड़क पर फिरोज अहमद अकील अंसारी ने 90 हजार कीमत की अपनी ऑटो रिक्शा MH-04 KA-6360 को पार्क किया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह होटल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर अंदर गए थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी से चोरी की यह घटना हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट