भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष बने रवि सावंत, समर्थकों में खुशी की लहर

भिवंडी।  भारतीय जनता पार्टी ने भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष पद पर रवि सावंत की नियुक्ति कर दी है। इस फैसले से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रवि सावंत 2006 से भाजपा से जुड़े हैं और उन्हें विधायक महेश चौघुले के करीबी और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। पार्टी में लंबे समय से सक्रिय रवि सावंत ने इससे पहले भाजयुमो के शहराध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई है और दो कार्यकाल तक संगठन को मजबूती दी है। इसके अलावा वे वर्तमान में शहर विधानसभा प्रभारी के रूप में भी कार्यरत हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रवि सावंत की नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया है। हर्षल पाटील समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रवि सावंत ने कहा, “पार्टी ने जो यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। एक साधारण कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।,, उन्होंने आगे कहा कि आगामी महापालिका चुनावों में पार्टी को विजयी दिलाने के लिए वे पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट