14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमयी रूप से लापता, अपहरण की आशंका

भिवंडी। शहर के शांतिनगर गोविन्द नगर इलाके से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। लडकी  जो 8 जून को शाम लगभग 5:30 बजे घर से निकली थी और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता युवती के पिता ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बिना किसी सूचना के अचानक घर से गायब हो गई और उनके संदेह के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर उसे अगवा किया गया है। यह घटना गोविंदनगर के यश होटल के सामने की बताई जा रही है, मामले की गंभीरता को देखते हुए शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवती के परिवार में डर और बेचैनी का माहौल है। इस वारदात की जांच पुलिस उप निरीक्षक के.एस. गवारी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट