लापरवाही में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

रिपोर्टर.एडवोकेट रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज

कन्नौज। बेसिक शिक्षाधिकारी ने शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए तालग्राम ब्लाक के दो विद्यालय व कन्नौज ब्लाक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए हसेरन ब्लाक से संबंद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सुबह 10.20 पर प्राथमिक विद्यालय समधन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक शोएब हसन खां, सहायक अभिषेक कुमार, सहायक अध्यापक अर्सी गैर हाजिर मिलीं। सहायक अध्यापक शायना बेगम उपस्थित मिलीं। प्रधानाध्यापक ने गैर हाजिर अध्यापकों का ब्यौरा पत्र व्यवहार रजिस्टर पर नहीं चढ़ाया था। बीएसए के पूछने पर बताया कि अध्यापक आ रहे होंगे। रोड का विद्यालय होने के बावजूद कोई अनुशासन नहीं दिखा। छात्र अपने घरों से लगातार आ जा रहे थे। बीएसए ने लापरवाही पर प्रधानाध्यापक मो.जमाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उधर, गैर हाजिर तीनों सहायक अध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन पर रोक लगा दी गई। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय समधन का 10.45 पर निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक मंजू लता, सहायक विकास कुमारी, सहायक संजीव कुमार, सेविका सत्यवती उपस्थित मिली।विद्यालय में पंजीकृत छात्र संख्या 131 में 12 छात्र उपस्थित मिले। एमडीएम रजिस्टर पर छात्रों की संख्या लगातार अधिक चढ़ाई जा रही थी। संकुल प्रभारी संजीव कुमार से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि उनको रजिस्टर देखने ही नहीं दिया जाता। बीएसए ने प्रधानाध्यापक नूर आफशा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संकुल प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया। निलंबित प्रधानाध्यापको को हसेरन ब्लाक से संबद्ध किए जाने के आदेश जारी किए। ब्लाक संसाधन केंद्र कन्नौज के निरीक्षण में स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने शनिवार को कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारियों के साथ शैक्षिक गुणवत्ता, एमडीएम सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। विद्यालयों में चल रही रंगाई-पुताई को लेकर निर्देश जारी किए। कहा कि खंड शिक्षाधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार विद्यालयों की मानीटरिंग करते रहे। रंगाई-पुताई गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। एमडीएम को लेकर निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त मध्यन्ह भोजन वितरण कराया जाए। कहीं पर लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी अरविंद कुशवाहा, नीलम वर्मा, पवन द्विवेदी सहित अन्य मौजूद है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट