कन्नौज: इंसानियत को आगे बढ़ाना इंसान का पहला कर्तव्य: ज्ञान गंगा धर्म प्रचारक समिति

रिपोर्टर.एडवोकेट रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज

कन्नौज (रुस्तम यादव): इंसान का सबसे पहला कर्तव्य है कि वो इंसान का सम्मान करे और जरूरत मंद की मदद करे। जो लोग ऐसा करते हैं वो समाज को मजबूती तो देते ही हैं साथ ही समाज में मानवता को स्थापित करते हैं। ये प्रवचन ‘ज्ञान गंगा ज्ञान प्रचारक सेवा समिति’ के मुख्य वक्ताओं की तरफ से दिए गए। कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील के ग्राम सिलुआपुर में 1 जनवरी 2019 से शुरू हुए सत्संग का कार्यक्रम 6 जनवरी 2019 तक चला। जिसमें हर रोज सत्संग समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को मानव सेवा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।सत्संग का आयोजन विजय कुमार यादव ने श्री कृष्णानंद महाराज (करवा बाबा) की समाधि स्थल पर करवाया। जिसमें श्री कृष्णानंद महाराज के तमाम शिष्यों ने हिस्सा लिया और सत्संग का लाभ उठाया। वहीं सत्संग के आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहम किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट