प्रधान के घर मिला तमंचा, बाइक की तलाश जारी

रिपोर्टर.एडवोकेट रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज


कन्नौज। कोतवाली पुलिस गुलरियनपुरवा गांव के रमाकांत यादव की हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच गई है। सोमवार को एक महिला प्रधान के घर से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने प्रधान के पति को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस के हाथ आरोपियों तक भी पहुंच गए हैं। मंगलवार को गुलरियनपुरवा गांव निवासी रमाकांत यादव की दो जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई रामकेश ने सलेमपुर तारा बांगर निवासी हिस्ट्रीशीटर रामकरन यादव उर्फ छोटे यादव और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। इसमें आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर के गुलरियनपुरवा गांव की एक महिला से प्रेम संबंध है। इसके चलते रमाकांत ने महिला को पीट दिया। इसी विवाद में रमाकांत की हत्या कर दी गई। हत्याकांड की विवेचना कर रहे कोतवाल कोतवाल एके सिंह ने रविवार रात करीब नौ बजे एक महिला प्रधान के घर छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त हुए तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस हिस्ट्रीशीटर की बाइक तलाश रही है। पुलिस ने महिला प्रधान के पति को हिरासत ले लिया है। कोतवाल ने बताया कि हत्या के बाद छोटू महिला प्रधान के घर ठहरा था। वहां तमंचा रखकर साथियों के साथ पैतृक गांव शाही बगदाद चला गया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस हत्यारोपियों के करीब तक पहुंच गई है। मंगलवार को खुलासा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में पुलिस छोटू की प्रेमिका को भी आरोपी बना सकती है। रमाकांत की हत्या में प्रयुक्त तमंचा मिलाएक महिला प्रधान के घर से हुई बरामदगी प्रधान के पति को भी हिरासत में लिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट