सोनाले स्थित अर्हम गोदाम के कार्यालय में भीषण आग ।

तीन महले की इमारत जलकर ख़ाक

 भिवंडी ।‌भिवंडी तालुुका के सोनाले ग्राम पंचायत के वालशिंद स्थित अर्हम लाॅजेस्टिक पार्क नामक गोदाम के तीन महले के कार्यालय में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर भिवंडी मनपा अग्निशमन दल सहित कल्याण मनपा एवं गोदाम क्षेत्र के अग्निशमन दल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। अग्निशमन दल के जवानों ने घंटो अथक प्रयास करने के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक तीन महले का कार्यालय जलकर ख़ाक हो गया था।  
ज्ञात हो कि गोदाम बनाने वाले डेवलपर विनोद मालदे का वालशिंद में अर्हम लाॅजेस्टिक पार्क है। जहां सैकड़ों एकड़ जमीन में गोदाम बनाया गया है। गोदाम के प्रवेश द्वार पर तीन महले की इमारत में उनका कार्यालय था जिसमें शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। कार्यालय में आग लगते ही उसमें काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। आग लगने की सूचना मिलने पर भिवंडी मनपा अग्निशमन दल सहित कल्याण  एवं गोदाम क्षेत्र के अग्निशमन दल के वाहन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए थे लेकिन कार्यालय में बड़े पैमाने पर शीशा लगा होने के कारण पानी पड़ते ही वह बड़ी तेजी से फूटने लगा था  जिसकारण कार्यालय के तीनों महले को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था  जिसकारण पूरा कार्यालय जलकर ख़ाक हो गया है। अर्हम लाॅजेस्टिक पार्क के कार्यालय में अचानक आग लगना संदेह बना हुआ है इस कार्यालय में सैकड़ों गोदामों सहित भारी संख्या में की गई जमीनों की खरीदी विक्री से संबंधित दस्तावेज थे। इस गोदाम के एक लाख वर्ग फिट के अवैध गोदाम को जिलाधिकारी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, जबकि  बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने का कारण सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट