रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा
- Hindi Samaachar
- Apr 04, 2019
- 211 views
जौनपुर। शाहगंज के वाराणसी- फैजाबाद रेल मार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिलवाई रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को दोपहर रेलवे लाइन पार करते समय बाइक सवार युवक ट्रेन के चपेट में आ गया। इससे युवक का पैर कट गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरघुपुर कलांं डिठौलिया गांव निवासी अजय कुमार विश्वकर्मा बुधवार को दोपहर बिलवाई रेलवे की बंद क्रॉसिंग से अपनी बाइक पार कर रहा था कि इसी दौरान जौनपुर से फैजाबाद की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे युवक का एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक कान में इयरफोन लगाया था। जिससे वह ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया ।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर गए तो वहां से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। गेटमैन भी घटना के बारे में कुछ नहीं बता सका। हादसे से ट्रेन संचालक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
रिपोर्टर