जौनपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई खूनी संघर्ष
- Hindi Samaachar
- Apr 21, 2019
- 167 views
जौनपुर ।। जौनपुर के शाहगंज और खुटहन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुआ मारपीट की घटना में 5 लोग घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहगंज के भादी खास मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर भी मारपीट में मोहम्मद साकिब 21 पुत्र मोहम्मद सुहेल व मुन्ना 49 घायल हो गए। रामपुर मोहल्ले में भाइयों के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट में राम पलट यादव 50 व सुनील यादव 29 घायल हो गए। खुटहन बाजार में चूड़ी की दुकान चलाने वाले अशरफ गढ़ निवासी अकरम सिद्दीकी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। वह सेवईंं नाले के पास पहुंचे ही थे, तभी मनबढ़ों ने अकरम की पिटाई कर दिया। घायल अकरम को सीएससी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अकरम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्टर